सुलतानपुर : उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के शिवगढ क्षेत्र में रविवार देर शाम कार और डीजे ले जा रहे वाहन में हुयी भिड़ंत में एक बाराती की मौत हो गई जबकि तीन अन्य सवार घायल हो गए।पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र में स्थित कंधईपुर दरपापुर मोड के पास रविवार रात आठ बजे कुमारगंज (अयोध्या) से शिवगढ बारात आ रही थी कि क्रेटा कार ने डीजे वाहन में टक्कर मार दी। इस हादसे में कुमारगंज (अयोध्या) निवासी अजय सिंह (45) की मौत हो गयी जबकि डॉ. शशि प्रकाश, आजाद सिंह व एक अन्य को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।(वार्ता)
सड़क हादसे में एक मरा,तीन घायल
![news](https://i0.wp.com/cmgtimes.com/wp-content/uploads/2022/07/br-2.jpg?fit=600%2C360&ssl=1)
सांकेतिक फोटो