Crime

जंगल में लगी आग ने पोल्ट्री फार्म को लिया चपेट में,हजारो मुर्गे जलकर खाक

- होली त्यौहार के मद्देनजर माल किया था तैयार, लेकिन सपना हुआ चकनाचूर

दुद्धी,सोनभद्र– दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के डूमरडीहा गांव के रजखड़ बार्डर के लौवा पहाड़ी के समीप एक दिन पूर्व जंगल में लगी आग सोमवार को दोपहर तक पास के एक पोल्ट्री फार्म को अपने आगोश में ले लिया और परिवार के ऊपर कहर बन कर टूट पड़ी ।जंगल की ओर से आग धीरे धीरे बढ़ते हुए बस्ती में पहुँच गयी और एक ग्रामीण के कच्ची मकान में चलाए जा रहे पोल्ट्री फार्म के ठाठ व बरेड में पकड़ ली ।

जिससे मुर्गी फार्म में होली त्यौहार के मद्देनजर तैयार किये गए लगभग 25 सौ मुर्गे जलकर खाक हो गए। जिससे फार्म स्वामी राजेश कुशवाहा को तकरीबन 5 लाख की चपत लग गयी।फार्म स्वामी ने बताया कि मुर्गे बिकने के लिए तैयार हो चुके थे जो करीब दो किलों से ढाई किलों के हो चुके थे लेकिन जंगल में लगी आग पोल्ट्री फार्म को अपने चपेट में ले लिया और देखते ही देखते लगभग 25 सौ मुर्गे जलकर खाक हो गए जिससे गरीब पर पहाड़ टूट पड़ी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पोल्ट्री फार्म के स्वामी राजेश कुशवाहा पुत्र कुलदीप कुशवाहा अपने घर के पीछे कच्चे मकान में पोल्ट्री फार्म चलाते है ,जो पिछले एक वर्ष से इस कारोबार को जीविकापार्जन के लिए फैलाया था। उसने बताया कि आज दोपहर वे सोयें हुए थे कि कुछ जलने की महक पर उनकी नींद खुली तो पोल्ट्री फार्म से आग की लपटें उठ रही थी और जब तक कुछ सोचते आग की लपटें विकराल रूप ले लिया था और उस आग में फार्म में रखे 25 सौ मुर्गे जलकर खाक हो गए।

हालांकि परिजनों ने बाल्टी पानी से आग बुझाने का प्रयास किए लेकिन तब तक आग पूरी तरह तेज हो गई इसलिए किसी का वस नही चला ।घटना की सूचना पर 112 डायल पुलिस कर्मी की दो पीआरवी वाहन मौके पर पहुँच गयी और ग्रामीणों की सहायता से किसी तरह से टैंकर के माध्यम से बाल्टी व डिब्बा से पानी की बौछार मारकर आग पर काबू पा लिया गया है । उधर सूचना पाकर विधायक हरीराम चेरो संग एसडीएम दुद्धी रमेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और क्षति का जायजा लिया।एसडीएम ने क्षति की जांच के लिए कानूनगो की अगुवाई में दो लेखपालों की नियुक्ति की है।विधायक ने पीड़ित को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: