Site icon CMGTIMES

देवरिया -चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग, मासूम की जल कर मौत

news

खामपार, देवरिया। खामपार थाना क्षेत्र के परसौनी दीक्षित गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। गुरूवार को परसौनी दीक्षित गांव में चूल्हे की चिंगारी से आग लगने के कारण एक मासूम की जल कर मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया। एसडीएम ने हल्का लेखपाल को आगजनी के कारण हुए क्षति का आकलन करते हुए रिपोर्ट देने को कहा है।
खामपार थाना क्षेत्र के परसौनी दीक्षित गांव निवासी अंसारी शाहिद अंसारी अपने गांव के पश्चिम दिशा में भवानी छापर हाटा मार्ग पर झोपड़ी डालकर अपनी पत्नी के साथ रहते है। उनकी बेटी मन्ना खातून अपनी बेटी आफिया (1) के साथ कुछ दिन पूर्व मायके आई थी। मन्ना खातून अपनी मां मीना खातून के साथ गुरूवार की सुबह 11 बजे के करीब चूल्हे पर भोजन बनाने के बाद मासूम बच्ची आफिया को चारपाई पर सुला कर खेतों में काम करने चली गयी। मुमताज अंसारी भी कुछ दूरी पर खेत में काम कर रहे थे। इसी बीच चूल्हे की चिंगारी से झोपड़ी में आग पकड़ लिया। आग को देख कर मौके पर ग्रामीण व मुमताज पहुंचे। आग बेकाबू हो गया था। मुमताज़ की तीनों झोपड़ी जिसमें वह अपने परिजनों के साथ रहते थे आग की चपेट में आ गया। झोपड़ी में ही सो रही मासूम की जल कर मौत हो गयी। अपने मासूम बच्ची को सामने मरते देख मन्ना व मीना बदहवास हो गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ल व सीओ पंचम लाल सहित खामपार पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी प्राप्त किए। घटनास्थल पर जायजा लेकर एसडीएम ने 41 सौ रूपये की अहेतुक मदद देते हुए हल्का लेखपाल से मुमताज को प्रधानमंत्री आवास दिलाने के लिए रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिये। मौके पर पहुंचे विंदा कुशवाहा, प्रबंधक हरिचरण सिंह कुशवाहा, सुनील यादव, मदन कुशवाहा, जटाशंकर सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, दिलमोहम्मद, ईसमोहम्मद, नूरमोहम्मद, नूरेआलम, मिंटू शर्मा आदि ने पीड़ित परिवार की सहायता की।

Exit mobile version