कानपुर में बदमाशो के साथ मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मी शहीद, सीएम योगी ने मांगी रिपोर्ट

कानपुर । यूपी के कानपुर में देर रात हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए और चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घटना कानपुर में चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव की है। यहां पुलिस बदमाश विकास दुबे को पकड़ने गई थी। इस घटना की जानकारी मिलते ही

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी और इस मामले की रिपोर्ट  मांगी। कानपुर में हुई पुलिस मुठभेड़ के बाद शुक्रवार भोर से ही जिले के बॉर्डर पर पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया कानपुर रोड के बॉर्डर के साथ-साथ जिले के सभी वार्डों पर पुलिस वाहन चेकिंग अभियान कर भागे हुए अपराधियों को तलाश रही है ।

कौन है विकास दुबे

25000 के इनामी विकास दुबे पूर्व प्रधान व जिला पंचायत सदस्य भी रह चुका है। इसके खिलाफ करीब 53 हत्या के प्रयास के मुकदमे चल रहे हैं।

कानपुर , शहीद जवान 1-देवेंद्र कुमार मिश्र,सीओ बिल्हौर 2-महेश यादव,एसओ शिवराजपुर  3-अनूप कुमार,चौकी इंचार्ज मंधना 4-नेबूलाल, सब इंस्पेक्टर शिवराजपुर  5-सुल्तान सिंह कांस्टेबल थाना चौबेपुर  6-राहुल ,कांस्टेबल बिठूर  7-जितेंद्र,कांस्टेबल बिठूर  8-बबलू कांस्टेबल बिठूर

कानपुर की घटना के बाद डीजीपी ने कहा कि इसमें STF को भी लगाया गया है। IG/STF मौके पर पहुंच रहे हैं। कानपुर STF पहले से ही कार्यरत है। इन पर बहुत बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यह उसी ऑपरेशन के सिलसिले में जारी है जिसके लिए हमारी टीम पहले वहां गई थी- डीजीपी एचसी अवस्थी,UP

आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे के भाई और मामा को पुलिस ने मार गिराया

यूपी के कानपुर में बिकरू गांव मे पुलिस और कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के साथियों के साथ हुई मुठभेड़ में सीओ और शिवराजपुर एसओ सहित सहित 8 पुलिसकर्मी के शहीद हाेने के बाद हरकत मे आई पुलिस ने शुक्रवार सुबह तक जारी मुठभेड़ में विकास दुबे के दो रिश्तेदार को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है विकास का मामा और चचेरे भाई मुठभेड़ में मारे गए हैं। पुलिस ने कानपुर मंडल के कानपुर, कानपुर देहात, कन्नौज, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया की सभी सीमाएं सील कर दी हैं। जीटी रोड पर स्थित गांव में हुई घटना के बाद से जीटी रोड पर जगह-जगह बैरियर लगाकर हो रही है संघन तलाशी ली गई। वहीं फॉरेंसिंक टीमें भी घटनास्थल पर जांच पड़ताल के लिए पहुंची है। अपराधी विकास के घर को चारों तरफ पुलिस तैनात कर दिया गया है।

Exit mobile version