Site icon CMGTIMES

‘शंघाई की 70 फीसदी आबादी कोरोना से संक्रमित’

चीन में कोरोना प्रतिबंध हटाने के बाद 20 वैज्ञानिकों की मौत

फाइल फोटो

नयी दिल्ली : चीन में कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के कारण आशंका जतायी गयी है कि शंघाई की 70 फीसदी आबादी अब तक इसकी चपेट में आ चुकी होगी।चीन में पिछले महीने कोविड-19 को लेकर लगाई गई पाबंदियों में ढ़ील दिए जाने के बाद संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। अस्पतालों में मरीजों और श्मशान घाटों पर शवों में संख्या में काफी बढ़ोतरी हुयी है।रुइजिन अस्पताल के उपाध्यक्ष एवं शंघाई के कोविड विशेषज्ञ सलाहकार पैनल के सदस्य चेन एर्ज़ेन ने अनुमान लगाया कि शहर के 2.5 करोड़ लोगों में अधिकांश इस जानलेवा विषाणु से संक्रमित हो चुके हैं।

उन्होंने चीन की दजियांगडोंग स्टूडियो को मंगलवार को बताया, “अब शंघाई में महामारी का प्रसार बहुत व्यापक है और यह 70 फीसदी आबादी तक पहुंच चुका होगा ।”शंघाई में गत अप्रैल से दो महीने के लिए सख्त लॉकडाउन लगाया गया था। इस दौरान 600,000 से अधिक निवासी संक्रमित हुए थे। काफी संख्या में लोगों को क्वारंटीन केंद्रों में रखा गया था।उन्होंने कहा कि शंघाई अस्पताल में प्रतिदिन 1,600 मरीज कैजुअल्टी वार्ड में आ रहे हैं, जो प्रतिबंध हटाए जाने से पहले की तुलना में दोगुनी है। इनमें से 80 फीसदी कोविड रोगी हैं।स्टूडियो ने श्री चेन के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा, “100 से अधिक एम्बुलेंस हर दिन अस्पताल में आती हैं।” उन्होंने बताया कि लगभग आधे मरीज 65 वर्ष से अधिक आयु के लोग हैं।

कोरोना महामारी का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए:चीन

चीन ने बुधवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि अन्य देश राजनीतिकरण के बजाय कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई पर ध्यान देंगे।चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने आज यहां कहा, “हमें पूरी उम्मीद है कि सभी पार्टियां खुद लड़ाई पर ध्यान देंगी, महामारी का राजनीतिकरण करने वाले किसी भी शब्द या कार्य से बचेंगी, एकता को मजबूत करेंगी और महामारी को जल्द से जल्द हराने के लिए मिलकर काम करेंगी।”

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के गंभीर प्रकोप से चीन ने लोगों के जीवन और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए और देश के सामाजिक आर्थिक विकास को ध्यान में रखते हुए प्रभावी ढंग से रोकथाम और नियंत्रण के उपाय किए।दिसंबर में चीन ने कोविड-19 की शून्य नीति को छोड़ने की घोषणा की थी और वह आठ जनवरी से अपनी सीमाओं को फिर से खोलने की तैयारी कर रहा है। दुनिया भर में बीमारी के व्यापक प्रसार के बीच चीन सख्त उपायों के अंत की ओर बढ़ रहा है।ब्रिटेन, अमेरिका, जापान, इटली और स्पेन जैसे कई देशों ने चीन के घरेलू नियंत्रण में ढील के बाद वहां के यात्रियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाए हुए है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई

देशवासियों के लिए यह राहत की बात है कि यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी से किसी मरीज की मौत नहीं हुयी है, जिससे मृतकों की संख्या 5,30,707 पर स्थिर है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 220.11 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं।देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है, जिससे अब इनकी संख्या बढ़कर 2,570 हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर 0.1 प्रतिशत है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से 187 लोग मुक्त हुए हैं, जिससे इस महामारी से अब तक निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,45,854 हो गयी है और देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे में 11 राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में कमी आयी है।राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के दो सक्रिय मामलों में वृद्धि हुयी है, जिससे अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 34 हो गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 19,80,689 हो गयी है। इसी अवधि में एक मरीज की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 26,521 हो गयी है।केरल में 16 सक्रिय मामले घटने पर, यहां सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,419 रह गयी है।

कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,55,632 हो गई है और मृतकों की संख्या 71,558 स्थिर है।कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 13 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 308 हो गयी है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,31,494 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 40,308 पर बरकरार है।महाराष्ट्र में 23 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 136 रह गयी है। इस दौरान 45 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,88,156 तक पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 1,48,417 है।(वार्ता)

Exit mobile version