PoliticsUP Live

भाजपा समेत 7 प्रत्याशियों द्वारा मल्हनी उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल

जौनपुर। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एसडीएम सदर  न्यायालय कक्ष में आज गुरुवार को कुल चार प्रत्याशियों ने मल्हनी उप चुनाव के लिए ‌अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। पर्चा भरने वाले लोगों में प्रमुख रूप से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी मनोज सिंह हैं। नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के एक दिन पहले अब तक सबसे अधिक 7 पर्चे दाखिल हुए।
इस उप चुनाव के लिए आज नामांकन पत्र दाखिल करने वाले अन्य प्रत्याशियों में भारतीय समता समाज पार्टी प्रत्याशी विजय कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी सहाय, निर्दलीय उम्मीदवार पुष्पा यादव, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रत्याशी श्याम बहादुर, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी राकेश मिश्र एवं बहुजन मुक्ति पार्टी प्रत्याशी मुंशीलाल शामिल हैं। नामांकन के पहले दिन 14 संभावित प्रत्याशियों द्वारा पर्चे खरीदे गए थे। कलेक्ट्रेट प्रवेश द्वार से लेकर पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही। भारी पुलिस बंदोबस्त के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी भी मुस्तैद रहे। पुलिस बैरियर पर आवागमन नियंत्रित किया गया और बैरीकेडिंग के जरिए अवांछित लोगों को नामांकन स्थल से दूर रखा गया।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: