Breaking News

दुद्धी में परिवार परामर्श केन्द्र की होगी स्थापना- एसपी

एसपी ने नवनिर्मित पुलिस सहायता केंद्र का किया उदघाटन

दुद्धी, सोनभद्र- तहसील मुख्यालय के म्योरपुर तिराहे पर जनता द्वारा नव निर्मित पुलिस सहायता केंद्र का मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने एएसपी डा राजीव कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी रामाशीष यादव के साथ उदघाटन किया| अपराधियों पर नकेल कसने एवं किसी भी अप्रिय घटना के बाद फौरी कारवाई के लिए नगर के ह्रदय स्थली पर निर्मित पुलिस सहायता केंद्र को अति महत्वपूर्ण बताते हुए एसपी श्री सिंह ने कहा कि इससे लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। इस सहायता केंद्र के माध्यम से आपराधिक घटना पर भी नियंत्रण रखने के लिए एसपी ने मौके पर मौजूद चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि से बूथ में सीसीटीवी सेट लगवाने की अपील किया। जिससे नगर के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर बूथ के जरिये नजर रखी जा सके।

यहां हर वक्त पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे।बूथ निर्माण में सहयोग करने वाले चेयरमैन श्री अग्रहरि समेत सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके पश्चात एसपी का कारवां कोतवाली पहुंचा| जहां कार्यालय,बंदी गृह, बैरक के साथ परिसर में निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण किया और कोतवाल पंकज सिंह को कई दिशा निर्देश दिये| पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने नगर में महिला पुलिस थाना एवं फायर सर्विस के लिए जमीन उपलब्ध कराने की अपील की| इसके साथ ही पुलिस द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे तमाम अभियानों की जानकारी देते हुए कहा कि दुद्धी में भी परामर्श केंद्र की स्थापना के लिए हम प्रयासरत हैं।ताकि यहां के लोगों को इसके लिए जिले तक कि लंबी दौड़ न लगानी पड़े।इस केंद्र में पुलिस के अधिकारी एवं काउंसलर के अलावा एक प्रतिष्ठित समाजसेवी को भी इससे जोड़ने की योजना है।जिससे कि अधिकाधिक मामलों का स्थानीय स्तर पर समाधान हो सके। जनपद पुलिस लोगों को भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराने एवं कानून व्यवस्था को लेकर हमेशा चौकस है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: