Site icon CMGTIMES

मंदिर निर्माण : काशी में 6 करोड़ पहुंचा निधि समर्पण

वाराणसी। अयोध्या में निर्माणाधीन प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए काशी के लोगों ने मुक्त हाथों से निधि समर्पण किया है। आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रतिदिन लगभग एक करोड़ रुपए लोग प्रभु श्री राम के चरणों में अर्पित कर रहे हैं। 6 दिनों में यह आंकड़ा 6 करोड़ के पास पहुंच गया है। अकेले काशी उत्तर भाग में कल तक एक करोड़ 60 लाख निधि समर्पण के मद में में आए थे, जो आज बढ़कर ढाई करोड़ के ऊपर पहुंच गया। इसमें नगद व चेक से प्राप्त धनराशि को मिलाकर आंकड़ा बताया गया।

26 जनवरी के बाद प्रत्येक पर को लक्षित करने के लिए जोर-शोर से अभियान शुरू होगा। इसके लिए बस्ती व मोहल्ले वार टीमों का गठन किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय कार्यकर्ता अलग-अलग टोलियां बना घर- घर जाकर समर्पण निधि के लिए लोगों से आग्रह करेंगे। इसके लिए काशी उत्तर भाग में 110 बस्ती चिन्हित कर ली गई है जहां स्थानी समर्पित कार्यकर्ताओं की लिस्ट बनाकर उन्हें काम सौंपा जा रहा। आज भी काशी उत्तर भाग के 12 नगरों की टोलियां आज अलग-अलग निकली और निधि समर्पण अभियान सुबह से शुरू हो गया।

इसके पूर्व निधि समर्पण कार्य से जुड़े काशी उत्तर भाग के राज्यवार पदाधिकारियों की बैठक नील कॉटेज कॉलोनी में संपन्न हुई। यहां जरूरी योजना के साथ बैंकों के क्लीयरिंग में आ रहे तकनीकी दिक्कतों पर चर्चा की गई । इस दौरान संघचालक वीरेंद्र , विभाग कार्यवाह त्रिलोक , प्रांत संपर्क प्रमुख दीनदयाल, प्रांत धर्म जागरण सह संयोजक, गुलाब ,अभियान प्रमुख विहिप के राजन तिवारी , अमित विद्यासागर एवं नवीन कपूर समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version