Site icon CMGTIMES

यूपी में कोरोना के 5827 नए मामले, अब तक कुल संख्या साढ़े तीन लाख के करीब

दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीते चौबीस घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 5827 नए मामले सामने आए हैं जबकि कुल 6596 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं। वहीं राज्य में कोरोना के संक्रिय मामलों की संख्या करीब 67 हजार है जबकि अभी तक इस महामारी की चपेट में आकर कुल 4953 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 5827 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या अब 3 लाख 48 हजार 517 तक पहुंच गई है। कुल मामलों में से अभी तक 2 लाक 76 हजार 690 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। प्रसाद ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 79.39 प्रतिशत है।

Exit mobile version