Site icon CMGTIMES

दिल्ली विधानसभा चुनाव में शाम पांच बजे तक 54 फीसद मतदान

नई दिल्ली, फरवरी । दिल्ली में शनिवार को विधानसभा चुनाव में शाम पांच बजे तक 54 फीसदी मतदान हुआ। चुनाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी। खासकर सुबह में मतदान की धीमी शुरुआत के बाद आगे चलकर उसके प्रतिशत में वृद्धि हुई। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ शाम पांच बजे तक मतदान प्रतिशत 54.14 रहा।’’ ग्यारह जिलों में सबसे अधिक 63.14 फीसद मतदान उत्तर पूर्व जिले में रिकार्ड किया गया जबकि सबसे कम 44.29 फीसदी मतदान नयी दिल्ली में रहा।

Exit mobile version