Health

बनारस रेल इंजन कारखाना में 533 लाभार्थियों को लगाया कोविड वैक्सीन

वाराणसी । महाप्रबंधक अंजली गोयल के निर्देशन एवं प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुजीत मल्लीक के नेतृत्व में अपने रेल कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति सजग बेरका में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। बरेका केंद्रीय चिकित्सालय,वाराणसी में वैक्सीन के टीकाकरण का कार्य, रेलवे मेडिकल टीम द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला प्रशासन के सहयोग से आज बृहस्पतिवार, 27 मई, 2021 को टीकाकरण केंद्र में 533 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया।

इस प्रकार बरेका में रेलवे के 74 तथा नॉन रेलवे के 359 लाभार्थीयो सहित कुल 433 पात्र लोगों को वैक्सीनेशन की पहली डोज दी गई, जिसमें 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग में 341 टीका लगाया गया जबकि दूसरी डोज रेलवे के 32 तथा नॉन रेलवे के 68 लाभार्थीयो सहित कुल 100 लोगों का पूर्ण टीकाकरण किया गया। बनारस रेल इंजन कारखाना मे कार्यरत सभी रेलकर्मियों को कोविड-19 से बचाव हेतु उनका टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है,तथा टीकाकरण के लिए उन्हें प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त विभिन्न कर्मशाला परिसरों, प्रशासन भवन कार्यालयों, कॉलोनी परिसर में प्रतिदिन डीप क्लीनिंग ,सेनेटाइजेशन एवं साफ-सफाई की जा रही है।साथ ही साथ जागरूकता हेतु कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं टीकाकरण हेतु जगह-जगह जागरूकता सम्बन्धी संदेश पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शित भी किये जा रहे है। रेलवे सुरक्षा बल बरेका द्वारा जन जागरूकता संदेशो, गीतों का प्रसारण जनसूचना प्रणाली के माध्यम से निरन्तर किया जा रहा है। प्रत्येक विभाग के अधिकारियों ने रेल कर्मचारियों से अपील की है,कि जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक 45 वर्ष से कम या 45 वर्ष से अधिक है वह लोग इस टीकाकरण महाअभियान में शामिल होकर कोविड संक्रमण की चेन को तोड़े और अपना टीकाकरण अवश्य कराएं ।

 

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: