Crime

महिला कांस्टेबल ने की खुदकुशी

नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस में कार्यरत एक महिला कांस्टेबल ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। दिल्ली पुलिस में वर्ष 2018 बैच की यह महिला कांस्टेबल जिला दक्षिण पश्चिम की पीसीआर यूनिट में कार्यरत थी। मृतक का नाम सोनू है। शव का पोस्टमार्टम करा स्वजन को सौंप दिया गया है। सोनू ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उन्होंने माता-पिता से माफी मांगी है तथा घटना के लिए किसी को दोष नहीं दिया है।

सोनू महावीर एंक्लेव में किराए के घर में रहती थी। यहां उन्होंने कुछ ही दिन पहले घर लिया था, जिस कारण पड़ोसियों से अभी उनका संपर्क नहीं था। वे पिछले दो दिनों से कार्यालय नहीं जा रही थीं। बिना किसी सूचना के दो दिनों से अनुपस्थित चल रहीं सोनू के बारे में जब विभाग ने पता करने के लिए उनके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उन्हें किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं मिली।

इसके बाद वस्तुस्थिति की जानकारी के लिए कुछ पुलिसकर्मी इनके घर पहुंचे। यहां इनके कमरे का दरवाजा बंद था। पुलिसकर्मियों द्वारा बार-बार आवाज देने के बाबजूद जब दरवाजा नहीं खुला तो अनहोनी की आशंका सभी को हुई। इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर उनका शव पड़ा था।

घटनास्थल पर ही पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। डायरी के कुछ पन्नों पर लिखे गए नोट में उन्होंने लिखा है कि मैं जो भी कर रही हूं, वह अपनी मर्जी से कर रही हूं। अपनी मौत के लिए उन्होंने स्वयं को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही यह भी लिखा है कि पिछले कुछ दिनों से वह अपना मन कहीं स्थिर नहीं कर पा रही थीं। वह सारी चीजें साथ लेकर नहीं चल सकती हैं। जीना अब काफी मुश्किल हो रहा है।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: