State

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से अब तक 6370 व्यक्ति संक्रमित, 5 और मरीजों ने तोड़ा दम

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6370 हो गई है। वहीं बृहस्पतिवार को पांच लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार रात को 116 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। इनमें रायपुर से 91, सरगुजा से नौ, राजनांदगांव से छह, कोरबा से तीन, महासमुंद और बिलासपुर से दो-दो तथा दुर्ग, सूरजपुर और कांकेर से एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात तक रायपुर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला समेत चार लोगों की मृत्यु हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 67 वर्षीय पुरुष मरीज की मृत्यु हो गई। मरीज को15 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह मधुमेह और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 1949 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं 4387 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दी गई है। अभी तक इस वायरस से34 लोगों की मृत्यु हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य के सभी 28 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। उन्होंने बताया कि रायपुर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 1607 मामले हैं वहीं बिलासपुर में 480, राजनांदगांव में 478, जांजगीर-चांपा में 390, कोरबा में 367, दुर्ग में 366, बलौदाबाजार में 312, जशपुर में 214, सरगुजा में 192, कांकेर में 184, रायगढ़ में 175, बलरामपुर में 173, कबीरधाम में 170, मुंगेली में 163, नारायणपुर में 154, बस्तर में 118, बेमेतरा में 112 और महासमुंद में 109 मामले हैं।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: