उज्जैन । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अयोध्या भेजे जाने वाले लड्डू बनाने में अपना श्रमदान किया। सीएम यादव ने सोमवार को महाकालेश्वर प्रबंध समिति की चिंतामन स्थित लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई पहुंचकर लड्डुओं की निर्माण और पैकिंग प्रक्रिया का जायजा भी लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लड्डू बनाए और पैकिंग भी की। डॉ. यादव ने उपस्थित कारीगरों से चर्चा की। दरअसल, अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उज्जैन की महाकालेश्वर प्रबंध समिति द्वारा 5 लाख लड्डू प्रसाद स्वरूप अयोध्या भेजे जा रहे हैं। इनमें से 4 लाख लड्डू बन चुके हैं और शेष एक लाख लड्डू बनाने का कार्य निरंतर जारी है।(वीएनएस)
राममय हो रहा है देश
राममय हो रहा मध्यप्रदेश22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा!
महाकाल की नगरी उज्जैन से जाएगा 5 लाख लड्डुओं का प्रसाद।
जय श्रीराम#AyodhyaSriRamTemple pic.twitter.com/XuqTAweYvk
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 16, 2024
रामोत्सव 2024:काशी के शिल्पकार ने सोने, चांदी और हीरे से बनाई श्रीराम मंदिर की अनुकृति