Site icon CMGTIMES

यूपी में कोरोना के 4186 नए मामले, 69 की मौत


लखनऊ ।
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4186 नए मामले सामने आए। वहीं इस अवधि में 4376 संक्रमित इलाज के बाद ठीक हुए और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। यूपी में कोरोना संक्रमित आज 69 लोगों की मौत हुई है।
4186 नए मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब 1 लाख 58 हजार 216 तक पहुंच गई है। इसमें से 1 लाख 04 हजार 808 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में अभी कोरोना के 50 हजार 893 सक्रिय मामले हैं। राज्य में इस महामारी की चपेट में आकर अबतक 2515 लोगों की जान जा चुकी है।

Exit mobile version