Health

पहल : गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में 400 बिस्तरों वाला कोविड केयर सेंटर

कोरोना इंसान को मार सकता है इंसानियत को नहीं, कोरोना काल में ये कहावत सटीक बैठती है, जहां एक तरफ कोरोना जैसी विकराल महामारी है तो वहीं एक दूसरे की मदद के लिए आगे आने वालों की भी कमी नहीं है। खास कर गुरुद्वारे इस बात की तस्दीक करते हैं। कोरोना के समय में जहां लोग काल के गाल में समा रहे हैं, वहीं ऐसे समय में गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में लोगों के लिए 400 बेड वाला एक कोरोना केयर सेंटर तैयार किया गया है।

गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में श्री गुरु तेग बहादुर कोरोना केयर सेंटर
दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में जिस रफ्तार से कोरोना के नए केस आ रहे हैं, उसकी वजह से कई मरीजों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में एक बार फिर लोगों की मदद के लिए गुरुद्वारे सामने आए हैं। इसी कड़ी में दिल्ली के गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में श्री गुरु तेग बहादुर कोरोना केयर सेंटर तैयार किया गया है, जिसमें 400 बेड की व्यवस्था की गई है।

कोविड मरीजों को मिलेगा नि:शुल्क इलाज
इस बारे में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा बताते हैं कि श्री गुरु तेग बहादुर कोरोना केयर सेंटर में दवा, इलाज, डॉक्टर और एंबुलेंस फ्री में रहेगा। इसके लिए डीएसजीएमसी ने 15 एंबुलेंस का भी इंतजाम किया है। यहां उन लोगों का इलाज होगा जिनका ऑक्सीजन सेचुरेशन उतना न कम हो कि उन्हें वेंटिलेटर और आईसीयू की जरूरत पड़े।

सेंटर में ऑक्सीजन की भी व्यवस्था

इस कोरोना केयर सेंटर में ऑक्सीजन की भी व्यवस्था की गई है। यह कोरोना केयर सेंटर वहां बनाया गया है, जहां सिख समाज के लोगों के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, लेकिन आज के दौर में लोगों की जरूरत को समझते हुए हॉल में इन्हें कोविड केयर सेंटर में तब्दील कर दिया गया है। रकाबगंज गुरुद्वारा में बनाए इस अस्पताल में उन लोगों को जीवनदान मिलेगा, जिन्हें आज के समय में बेड नहीं मिल पा रहा है। गौरतलब हो कि यहां ज्यादा मरीजों को नहीं रखा जाएगा, इस सेंटर पर अगर मरीज की हालत गंभीर होती है तो तुरंत संबंधित अस्पताल भेजा जाएगा।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: