Crime
सड़क हादसे में 4 की मौत, 3 की हालत नाजुक
इटावा । यूपी के इटावा में हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। मृतक और घायल एक ही परिवार के थे। ये सभी अर्टिगा कार से अपने गंतव्य को जा रहे थे। तभी रास्ते में उनकी कार खड़े ट्रक में जा घुसी। कार के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी के पार्ट्स काटकर शवों को बाहर निकाला गया। घटना सुबह लगभग 7:00 बजे इटावा के थाना इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 19 पर हुई। यहां आगरा-कानपुर हाइवे पर एक अर्टिगा कर खड़े ट्रक में जाकर टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार में सवार सात लोगों में से चार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। बाकी तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।(वीएनएस)