Site icon CMGTIMES

ट्रक-बोलेरो की टक्कर में 4 की मौत , एक घायल

जबलपुर। सिहोरा थानांतर्गत बीती रात तकरीबन 23:45 बजे ट्रक और बोलेरो की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल हॉस्पिटल रेफर किया गया है। मृतकों में अरुण कोल,पंकज बर्मन, सुरजीत सिंह धुर्वे एवं मोहित शर्मा शामिल हैं, जबकि मोहन कोरी की हालत गंभीर बनी हुई है।

सभी उल्दना मोड़, कटनी सिहोरा रोड के समीप पंचवटी ढाबा बजरंगबाड़ा से खाना खाकर बोलेरो क्रमांक एमपी—21 सीबी 0887 से लौट रहे थे। तभी जबलपुर की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक यूपी 70 जीटी 2795 की सामने से टक्कर हो गई। प्रार्थी तुलसीदास कोल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम गुनहरु सीहोरा की रिपोर्ट पर थाना सिहोरा में आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध अपराध क्र0 671/20 धारा 279, 337, 304 (A) भादंवि, मोटर यान अधिनियम 1988 की धारा—184 का अपराध पं जीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Exit mobile version