CrimeNational

हरियाणा में 4 खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, गोलियां और बारूद के कंटेनर बरामद

खालिस्तानी आतंकी रिंडा ने ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से फिरोजपुर में भेजे थे बरामद हथियार.ज्यादा विस्फोटक होने की आशंका होने पर गाड़ी की तलाशी रोबोट की मदद से ली गई.

चंडीगढ़ । हरियाणा पुलिस ने देश को दहलाने वाली खालिस्तानी साजिश बेनकाब करते हुए चार आतंकियों को पकड़ा है। चारों का संबंध पंजाब के आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से है। इनके पास से बड़ी मात्रा में गोलियां, तीन आईईडी बम और विस्फोटक के कंटेनर मिले हैं। इस विस्फोटक के आरडीएक्स होने की आशंका जताई गई है। यह आतंकी फिरोजपुर से हथियार व विस्फोटक लेकर तेलंगाना जा रहे थे।

करनाल के एसपी गंगाराम पूनिया ने बताया कि आईबी की सूचना के बाद इनको पकड़ने के लिए पंजाब और हरियाणा पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था। मुख्य मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान गुरुवार सुबह करीब चार बजे बसताड़ा टोल प्लाजा के पास एक इनोवा गाड़ी में सवार चार युवकों को पकड़ा गया। इसमें से तीन फिरोजपुर और एक लुधियाना का रहने वाला है। पकड़े गए युवकों के नाम गुरप्रीत, अमनदीप, परमिंदर, भुपिंदर है। इन सभी के पास से एक पिस्टल, करीब ढाई दर्जन कारतूस तथा तीन कंटेनरों में ढाई-ढाई किलो विस्फोटक बरामद किया गया है।

पूनिया ने बताया कि अभी तक हुई जांच में सामने आया है कि इन युवकों का मुख्य हैंडलर हरविंदर सिंह उर्फ़ रिंडा पाकिस्तान में बैठा है। इनसे पूछताछ में पता चला कि बरामद हथियार और विस्फोटक खालिस्तानी आतंकी रिंडा ने ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से फिरोजपुर में भेजे थे। इसके बाद पकड़े गए युवकों को मोबाइल के जरिए एक लोकेशन भेजी गई। पूनिया ने बताया कि यह हथियार और विस्फोटक कहां लेकर जाना था, इस बारे में पकड़े गए युवकों को भी नहीं पता था क्योंकि वह मोबाइल पर भेजी गई लोकेशन के आधार पर चल रहे थे।

जांच में यह भी पता चला है कि यह युवक पहले भी विस्फोटकों को एक से दूसरे स्थान पर पहुंचाने का काम कर चुके हैं। बरामद विस्फोटक लोकेशन के आधार पर तेलंगाना सीमा पर स्थित एक कस्बे तथा महाराष्ट्र के नांदेड़ साहिब पहुंचाया जाना था। उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटक को नष्ट कर दिया है। यह विस्फोटक आरडीएक्स हो सकता है जिसकी जांच एफएसएल टीमें कर रही हैं। पूनिया ने बताया कि ज्यादा विस्फोटक होने की आशंका होने पर संदिग्धों की गाड़ी की तलाशी रोबोट की मदद से ली गई। उनके मुताबिक बरामद हथियार और विस्फोटक से कई जगहों पर बड़ी वारदातों को अंजाम दिया जा सकता था।(हि.स.)

करनाल से पकड़े आतंकी नांदेड़ साहिब में पहले भी पहुंचा चुके हैं विस्फोटक

हरियाणा के करनाल में गुरुवार को तड़के हथियार और विस्फोटकों के साथ पकड़े गए चार खालिस्तानी आतंकी इससे पहले भी महाराष्ट्र के नांदेड़ साहिब में विस्फोटक पहुंचा चुके हैं। ख़ुफ़िया सूचना के बाद इनकी गिरफ्तारी के ऑपरेशन को हरियाणा, पंजाब और केंद्र की एजेंसी आईबी ने मिलकर अंजाम दिया है।हरियाणा के पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल ने बताया कि चारों युवकों के पास से एक पिस्टल, एक लाख 30 हजार नकदी, कारतूस तथा तीन आईईडी बरामद की गई है। इनसे पूछताछ के आधार पर कई बड़े खुलासे होने की संभावना है। डीजीपी ने बताया कि आईबी की सूचना के बाद हरियाणा व पंजाब पुलिस ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। पकड़े गए आतंकियों का सम्बन्ध बब्बर खालसा से है।

उन्होंने बताया कि इनकी शिनाख्त गुरप्रीत सिंह, परमिंदर सिंह, भूपिंदर सिंह तथा अमनदीप सिंह के रूप में हुई है। इनमें से तीन फिरोजपुर के तथा एक लुधियाना का रहने वाला है। ये सभी जेल में बंद राजबीर के माध्यम से पाकिस्तान में बैठे बब्बर खालसा के आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ़ रिंडा के संपर्क में आए। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक पहले भी महाराष्ट्र के नांदेड़ साहिब में विस्फोटक पहुंचा चुके हैं।

डीजीपी अग्रवाल के मुताबिक यह युवक केवल विस्फोटकों व हथियारों की सप्लाई करने का काम करते थे। यह कब से काम कर रहे हैं और कहां-कहां हथियार सप्लाई कर चुके हैं, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। अभी तक पूछताछ में सामने आया है कि सीमा पार पाकिस्तान से पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्र में ड्रोन से विस्फोटक गिराया जाता था। उसे यह लोग उठाकर वहीं छिपा देते थे और बाद में मोबाइल से लोकेशन मिलने पर विस्फोटक को उस लोकेशन तक पहुंचा देते थे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: