सिंगरौली। रविवार की शाम एक बड़ी अनहोनी की खबर आई है। सिंगरौली जिले की चितरंगी तहसील के थाना गढ़वा क्षेत्र के क्योंटली ग्राम स्थित पनुआर घाट के समीप सोन नदी में एक नाव के पलट जाने से 3 लोगों की मौत होने और 2 के लापता होने की जानकारी प्राप्त हुई है। घटना के समय नाव में कुल 7 लोग सवार थे जिनमें से 2 को रेस्क्यू कर बचा लिया गया है। मृतकों में 2 बच्चे और 1 महिला बताया जा रहा है।
पुलिस अधिकारी और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुँच कर रहे बचाव कार्य में जुटे हैं। सूत्रों के मुताबिक नाव सवार एक युवक जो शराब के नशे में था उसने नाविक से पतवार छीन ली और नाव चलाने का प्रयास करने लगा। तभी अनियंत्रित होकर नाव पलट गई। इस घाट से आज भी नाव के माध्यम से ही लोग सोन नदी पार कर उत्तर प्रदेश जाते आते हैं।