Varanasi

भूकंप में में मारे गये नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए काशी में प्रार्थना

वाराणसी : लहुराबीर चौराहा स्थित आजाद पार्क में इस्लामिक सदभावना फाउण्डेशन के ट्रस्टी/ सचिव- अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी एवं प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा के प्रदेश संयोजक कवि इंद्रजीत निर्भीक के संयोजन में सीरिया, तुर्की में मृत आत्माओं की शांति के लिए कैंडल दीप प्रज्वलन कर मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना- दुआ- ख्वानी की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता इस्लामिक सद्भावना फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख एजाजुद्दीन द्वारा किया गया। शेख एजाजुद्दीन ने अपने श्रद्धांजलि में कहा कि हम सब भारतवासी तुर्की व सीरिया के नागरिकों के साथ है भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने टर्की और सीरिया के नागरिकों के लिए जो सहयोग किया है वह मानवता के इतिहास में कम ही देखने को मिलता है

अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी इस्लामिक सद्भावना फाउंडेशन के सचिव ने कहा कि प्रत्येक आत्माओं में ईश्वर का वास होता है।हम सब आज यहां उपस्थित समस्त आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि मृतकों की आत्मा को शांति- प्रदान करें। इस्लामिक सद्भावना फाउंडेशन के महानगर अध्यक्ष सुफियान अहमद के द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा गया कि टर्की और सीरिया में जो त्रासदी है वह अत्यंत दुखद है, इस त्रासदी से भारत का हर नागरिक दुखी है, हम सब मृतकों को जन्नत नसीब हो ऐसी दुवा करते हैँ। इस्लामिक सद्भावना फाउंडेशन के महानगर उपाध्यक्ष सैयद एजाज ने सीरिया और तुर्की की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहां की यह अत्यंत दुख की घड़ी है मृतकों को जन्नत नसीब हो ऐसी प्रार्थना हम सब करते हैं.संयोजन -अरुण मिश्रा बाबू भाई उर्फ बाबू खान जीशान अहमद अतीक,जावेद , गायक गोपाल त्रिपाठी, गायक-अनुज दूबे,शायरे आज़म चिंतित शेराज बनारसी ने संयुक्त रूप से किया। विशेष रूप से सर्व श्री प्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश, अनुज दुबे डॉ. सुबाष चंद्र-नादान, कृष्णा नंद बैरागी, प्रदुम्न तिवारी,ने शोक संवेदना व्यक्त किया।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: