Site icon CMGTIMES

सड़क हादसे में सेना के 3 जवानों की मौत, 5 घायल

श्रीगंगानगर । राजस्थान के श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में सड़क हादसे में तीन जवानों की मौत हो गई हैं। वहीं पांच जवान घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इंदिरा गांधी नहर की 330 आर डी के पास सेना की जिप्सी बेकाबू होकर पलट गई। इसके बाद जिप्सी में आग लगने से 3 जवान जिंदा जल गए। पांच घायल जवानों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है

जा रहा है कि हादसा देर रात करीब 1:00 बजे हुआ। मृतक सेना के जवान बठिंडा की 47 A D यूनिट के थे। यह जवान युद्धाभ्यास के लिए सूरतगढ़ आए हुए थे। हादसे के आसपास मौके पर ग्रामीण जमा हो गए और किसी तरह आग पर काबू पाया। बाद में मौके पर पहुंची राजियासर पुलिस की मदद से घायल जवानों को सूरतगढ़ के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद सूरतगढ़ के ही मिलिट्री हॉस्पिटल में घायल जनानों को भर्ती करा दिया गया।

Exit mobile version