Crime

बनारस के स्वर्ण कारोबारी का 25 लाख नगदी बरामद, कोलकाता में कर्मचारी गिरफ्तार

ठठेरी बाजार के सराफा व्यापारी का रुपया लेकर कोलकाता के बहूबाजार हुआ था रवाना

वाराणसी। सिगरा छित्तूपुर निवासी सर्राफा कर्मचारी से कोलकाता में 25 लाख रुपया बरामद हुआ है। पूछताछ में कर्मचारी ने बताया कि पूरा धन बनारस ठठेरी बाजार के आभूषण कारोबारी का रुपया है। बाद में उसे रेलवे सुरक्षा बल कोलकाता ने गैर कानूनी ढंग से लाई जा रही 25 लाख की नकदी बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार आरपीएफ हावड़ा के नार्थ पोस्ट कमांडर एमडी भुटिया के नेतृत्व में एसआई कौशल कुमार, एएसआई सुमंता सरकार, कांस्टेबल ए बाग, सुब्रतो घोष, महिला कांस्टेबल प्रत्याशा कुमारी की टीम ओल्ड काम्प्लेक्स में नियमित चेकिंग कर रही थी। इसी बीच गेट नंबर 2/3 के पास एक यात्री की गतिविधि को देख आरपीएफ को संदेह हुआ। आरपीएफ ने उक्त यात्री को रोककर पूछताछ शुरू की तो वह सकपका गया। उसके बैग की जांच की गई तो आरपीएफ भी दंग रह गई। बैग के अंदर काफी तादात में नगदी रखी थी। पूछने पर नगदी से संबंधित वैध कागजात भी उसने नहीं दिखाए तब यात्री को हिरासत में ले लिया गया। जांच में कुल 25 लाख की नगदी बरामद हुई जिसे जब्त कर लिया गया।

पूछताछ में यात्री ने स्वयं की सिगरा छित्तूपुर निवासी राजेंद्र शर्मा (54) पुत्र स्व. रामधानी शर्मा बताया। पूछताछ में पता चला कि वह वाराणसी स्थित चौक थाना क्षेत्र के ठठेरी बाजार स्थित एसके ज्वैलर्स के दुकान में नौकरी करता है। 25 लाख की नगदी लेकर वह कोलकाता के बहूबाजार स्थित बीबी गांगुली स्ट्रीट में स्पार्क गोल्ड ज्वैलरी के मालिक हबीबुर्रहमान को पहुंचाने जा रहा था। आरपीएफ की सूचना पर कोलकाता से आयकर विभाग की टीम भी हावड़ा स्टेशन पहुंच गई। आयकर विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: