Breaking News

देश में 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 22,771 नए मामले

एक दिन में 442 मरीजों की मौत

नई दिल्ली । भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 22,771 नए केस सामने आए हैं। यह एक दिन में सामने आए कोरोना का सर्वाधिक मामला है। इसके साथ ही देश में वैश्विक महामारी का आंकड़ा 6,48,315 पहुंचा गया है। इनमें से देश में 2,35,433 एक्टिव केस हैं। इस बीमारी से अभी तक कुल 3,94,227 मरीज या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 442 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में अभी तक कोविड-19 के कारण 18,655 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, रिकवरी रेट की बात करें तो यह 60.80 प्रतिशत का सुधार हुआ है। यह अब 95.48 प्रतिशत है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: