Site icon CMGTIMES

महाराष्ट्र में 20 लाख प्रवासियों ने गृह राज्य लौटने के लिए पंजीकरण कराया: देशमुख

मुंबई, ।  महाराष्ट्र में 20 लाख प्रवासी श्रमिकों ने अपने गृह राज्य लौटने के लिए राज्य सरकार के समक्ष पंजीकरण कराया है। इनमें से अधिकतर बिहार और पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। यह जानकारी महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने रविवार को दी। देशमुख ने कहा कि उनके कार्यालय को 20 लाख ऐसे लोगों के आवेदन मिले है जो अपने गृह प्रदेश लौटने को इच्छुक हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘गृह विभाग में 20 लाख लोगों ने अपने गृह राज्यों में लौटने के लिए पंजीकरण कराया है। इनमें से अधिकतर बिहार और पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। देशमुख ने पत्रकारों से कहा, ‘‘समस्या यह है कि पश्चिम बंगाल और बिहार जैसे राज्य रेलगाड़ियों को चलाने के लिए जरूरी मंजूरी नहीं दे रहे हैं।’’

Exit mobile version