State
20 कुंतल लहन को किया नष्ट, 99 लीटर शराब बरामद, 5 लोगों को किया ग्रिफ्तार
कच्ची शराब के विरुद्ध बृजमनगंज पुलिस ने चलाया अभियान

महराजगंज। थाना क्षेत्र बृजमनगंज के चिरैया कोट में थानाध्यक्ष बृजमनगंज के नेतृत्व में कच्ची शराब के कारोबारियों के विरुद्ध शुक्रवार की देर शाम अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष बृजमनगंज संजय दुबे ने बताया कि ग्राम सभा फुलनमहा के टोला चिरैयाकोट दबिश डाली गई जिसमें कई जगह छुपाकर रक्खी गयी 20 क्विंटल लहन को नष्ट किया गया और 99 लीटर अवैध शराब बरामद की गई एंव 5 लोगों को ग्रिफ्तार किया गया। जबकि पुलिस अभियान तो चलाती रहती है। पुलिस जाने के बाद करोबारी धड़ल्ले से अपनी दुकान चमकाने जुट जाते है। थानाध्यक्ष श्री दुबे ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध अभियान बराबर चलता रहेगा अब कच्ची शराब के कारोबारियों की खैर नही। इस दौरान एसआई परवीन कुमार सिंह,सुधाकर मिश्र,इंद्रजीत यादव,प्रेम शंकर दुबे,कृष्णकांत तिवारी, शिवेंद्र शाही, के साथ अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।