Site icon CMGTIMES

उमेश पाल के हत्यारों की गिरफ्तारी पर अब ढाई-ढाई लाख का इनाम

फाइल फोटो

प्रयागराज : उमेश पाल हत्याकांड में वांछित पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर इनाम की राशि 50-50 हजार से बढ़ाकर ढ़ाई-ढ़ाई लाख रूपए कर दी गयी है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक राजू पाल के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो गनर की 24 फरवरी को अपराधियों ने दिन दहाड़े गोली और बम मारकर हत्या कर दी गयी थी। हत्या के पांच शूटरों पर 50-50 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था। इनाम की राशि बढ़ाने के लिए शासन को पत्र लिखा गया था। इसके बाद पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डी एस चौहान ने इनाम की राशि बढ़ाकर ढ़ाई-ढ़ाई लाख रूपये कर दी है।(वार्ता)

Exit mobile version