Breaking News

गणतंत्र दिवस पर 17वां सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न,एकल में आरती प्रिंस व ग्रुप में विक्की की टीम ने मारी बाजी

दुद्धी,सोनभद्र : राष्ट्रीय सद्भावना समिति के तत्वावधान में तहसील परिसर में गुरूवार को आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने जमकर धमाल मचाया।करीब पांच दर्जन बच्चों ने एकल एवं एक दर्जन ग्रुप डांस टीम ने देशभक्ति,लोकनृत्य एवं क्लासिकल डांस में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दिये। दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट व इनामों की बौछार से प्रतिभागी बच्चों का उत्साह वर्धन होता रहा।

इस प्रतियोगिता के एकल में प्रथम स्थान हासिल करने वाली आरती-प्रिंस की जोड़ी को एलसीडी टीवी,द्वितीय पुरस्कार रेंजर साइकिल रुपेश कुमार एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में होम थियेटर एवं चमचमाती शील्ड गिरवरधारी को प्रदान किये गये। इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार स्वरूप चौथे स्थान पर रहने वाली श्रृष्टि अग्रहरि व पंचम पुरस्कार खुशबु शर्मा को दिया गया| वही ग्रुप डांस में बेहतरीन प्रस्तुति देने वाले विक्की ग्रुप को प्रथम पुरस्कार,ख़ुशी ग्रुप को द्वितीय एवं सुहाना टेक्नालाजी ग्रुप को तृतीय पुरस्कार के रूप में नगदी के साथ चमचमाती शील्ड प्रदान किया गया।

इसके अलावा रिया-सुहाना ग्रुप को चौथा व अर्थव ग्रुप को पंचम स्थान हासिल करने पर सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया| प्रतियोगिता में स्थान हासिल करने वाले बच्चो को पूर्व चेयरमैन सुनीता कमल,मुख्य संरक्षक कमलेश मोहन व स्व. जयश्री फाउंडेशन के संस्थापक संतोष गुप्ता समेत अन्य अतिथियों के हाथो पुरस्कृत किया गया|

प्रतियोगितता में जज की भूमिका निभाने वाले दशरथ तिवारी,लाल बहादुर सिंह,ह्रदय नारायण गिरी ने स्थान अर्जित करने वाले बच्चो के नामो की घोषणा की।कार्यक्रम संयोजक कमल कानू ने सभी सहयोगियों का आभार जताते हुए उन्हें अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अध्यक्ष गुड्डू जौहरी ,सचिव जितेन्द्र अग्रहरि,अनूप कसेरा, प्रभाकर, अनुराग अग्रहरि,राजन अग्रहरि समेत तमाम लोग व्यवस्था में लगे हुए थे। वही सुरक्षा व्यवस्था की कमान चौकी इंचार्ज संजय सिंह भारी पुलिस बल के साथ संभाले हुए थे|

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: