Breaking News

एम. जी एम इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया अम्बेडकर जयंती

महाराजगंज। घुघली ब्लॉक के गंगराई में स्थित एम जी एम इंटर कॉलेज में बृहस्पतिवार को संविधान निर्माण डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं केक काटकर उनके जन्मदिन को मनाया गया विद्यालय प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि अंबेडकर का लिखा गया संविधान समाज का पथ प्रदर्शक है। डा. अमरनाथ बौद्ध ने कहा कि भीमराव 32 डिग्रियाँ प्राप्त की और उन्हें 9 भाषाओं का ज्ञान था। दलित होते हुए भी उन्होने अपना जीवन दूसरों के लिए प्रेरणादायक बनाया।

उन्होने 29 अगस्त 1947 को सविंधान सभा बनायी और उस सविंधान को 26 नबम्बर 1949 को दो वर्ष 11 महीने18 दिन में पूरा किया । रमाकांत बौद्ध ने कहा कि जाति प्रथा का पूर्ण रूप से उन्मूलन कर इंसानियत की नींव रखी l दिनेश कोटेदार ने कहा कि अंबेडकर संविधान निर्माता के साथ प्रख्यात शिक्षाविद् व समाज सुधारक भी थे। इस दौरान रवि प्रताप, बाबूलाल, जगदीश, डॉ उदयभान, जय हिंद, राजमंगल यादव सहित श्री राम पटेल इंजीनियर पूजा चौधरी, कविता गौड़, संतोष गौतम, मोहम्मद रफी आजम, संतोष कुमार, नसीमा खातून, सकीना खातून, रुबीना खातून, अल्ताफ हुसैन, रियाज सिद्दीकी, मेराजुलहक आदि मौजूद रहे l

 

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: