International

महज 10 सेकंड में जमींदोज हो गई 144 मंजिला इमारत, गिनीज बुक में दर्ज हुई घटना

अबू धाबी/नई दिल्ली : यूएई के अबू धाबी को गगनचुंबी इमारतों के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। यहां कई इमारतों की ऊंचाई जानकर तो आप हैरान रह जाएंगे। हाल ही में अबू धाबी में 144 मंजिला टावर को महज 10 सेकेंड में गिरा दिया गया। इसके लिए 915 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया। खास बात यह है कि इसे सबसे कम समय में 144 मंजिला टावर को गिराने के लिये `गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स` में शामिल किया गया है। इस वीडियो को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के ऑफिशल फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है। अब तक लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं।
यूएई की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बिल्डिंग को जमींदोज करने से पहले एक्सपर्ट्स की एक कमेटी ने इस पर विचार किया था। इस मीटिंग में इस बिल्डिंग को गिराने के ब्लूप्रिंट पर चर्चा हुई थी। इसके बाद इमारत में करीब 18000 ड्रिल होल में 915 किलोग्राम विस्फोटक (डायनामाइट) लगाया गया। पूरी तैयारी के बाद बिल्डिंग में विस्फोट किया गया। जारी किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मीना प्लाजा का 144 मंजिल का यह टावर महज 10 सेकंड में जमींदोज हो गया।
बिल्डिंग को गिराने से पहले इस इलाके के आसपास के बाजार को बंद कराया गया था। साथ ही यह सुनिश्चित किया गया था कि इस दौरान किसी तरह की जान माल का नुकसान ना हो सके। बेहद सावधानी से इसमें विस्फोट कर काम को अंजाम दिया गया। इसके साथ ही यह दुनिया में विस्फोटक का इस्तेमाल कर गिराई गई सबसे ऊंची इमारत बन गई। गिनीज बुक में यह घटना दर्ज की गई है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं। सभी लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं इस वीडियो पर दे रहे हैं।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button