UP Live

देवरिया में 14 शिक्षक हुए बर्खास्त, फर्जी प्रमाणपत्र पर कर रहे थे नौकरी

देवरिया । देवरिया के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में फर्जी प्रमाण पत्रों पर बड़ी संख्या में नियुक्ति की शिकायत शासन से हुई थी। इसी बीच अनामिका प्रकरण सामने आने के बाद इसमें तेजी आ गई। राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देश पर मामले की जांच शुरू हुई। इसके लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन हुआ था।
जांच कमेटी में रामपुर कारखाना के बीईओ विनोद तिवारी, पथरदेवा के बीईओ डीएन चंद, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी डॉ.उपेंद्र मणि त्रिपाठी, डीसी प्रशिक्षण स्वप्नेश कुमार मंगलम और डीसी बालिका त्रिभुवन नाथ पाण्डेय शामिल थे।

16 व 17 जून को शिक्षक, शिक्षिकाओं के प्रमाण पत्रों की मूल प्रति, आधार नंबर को बीएसए कार्यालय में जमा करा कर उनका सत्यापन शुरू किया गया। 13 कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों के 89 शिक्षक, शिक्षिकाओं ने अपने अंक पत्र, प्रमाण पत्र, नियुक्ति पत्र, आधार नंबर आदि की मूल प्रतियों को जमा किया था। पांच सदस्यीय जनपदीय जांच समिति ने जांच के बाद सभी के रिकार्ड को राज्य परियोजना की जांच समिति ने भी जांच किया।
इसमें 14 शिक्षक/शिक्षिकाओं के प्रमाण पत्र फर्जी/कूट रचित/अमान्य मिले। इसके बाद इन शिक्षकों के बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू कर दी गयी। जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद बीएसए ने सभी 14 शिक्षक/शिक्षिकाओं को बर्खास्त कर दिया। इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई के लिए बीएसए ने जिला समन्वयक बालिका शिक्षा को कहा है।

बर्खास्त शिक्षकों की सूची में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय रामपुर कारखाना की वार्डेन अमृता सिंह, भाटपार रानी की पूर्णकालिक शिक्षिकायें सुनीता गौतम, अमृता सिंह व निहारिका, भलुअनी की पूर्णकालिक शिक्षिका श्वेता यादव, लार की पूर्णकालिक शिक्षिका अनामिका त्रिपाठी, बरहज की पूर्णकालिक शिक्षिका अर्चना मिश्रा, गौरीबाजार की पूर्णकालिक शिक्षिका विजया सिंह, बैतालपुर की पूर्णकालिक शिक्षिका निशा कुमारी शामिल हैं। अंशकालिक शिक्षक/शिक्षिकाओं में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय देसही देवरिया के शिक्षक नित्यानंद जायसवाल, लार के शिक्षक वशिष्ठ कुशवाहा, बैतालपुर के शिक्षक अरविंद कुमार सिंह, भटनी की शिक्षिका सुनीता यादव के अलावा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बरहज की ऊर्दू शिक्षिका गाजी सबेनूर आला शामिल हैं।
राज्य परियोजना की जांच में 11 अन्य शिक्षकों के प्रमाण-पत्र संदिग्ध पाए गए हैं। सभी के प्रमाण-पत्रों का सत्यापन कराया जा रहा है। इसमें फर्जी/कूटरचित पुष्ट होने के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं अंशकालिक कम्प्यूटर शिक्षकों के प्रमाण पत्रों को लेकर भी मंथन जारी है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: