Site icon CMGTIMES

देश में टीकाकरण के 101 दिन पूरे, 14.5 करोड़ दी गई डोज

नई दिल्ली । देश में गत 16 जनवरी से चल रहे टीकाकरण अभियान के सोमवार को 101 दिन पूरे हो गए। इस अवधि में देश भर में टीके की कुल 14.5 करोड़ डोज दी गई। सोमवार शाम आठ बजे तक कोरोना वैक्सीन की 31 लाख से अधिक डोज दी गईं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक कोरोना वैक्सीन के कुल 14,50,85,911 डोज दिए जा चुके हैं। 93,23,439 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की पहली डोज और 60,59,065 स्वस्थ्य कर्मियों को दूसरी डोज दी डा चुकी है। इसी तरह अग्रिम पंक्ति के 1,21,00,254 कार्मिकों को पहली खुराक और 64,11,024 कार्मिक दूसरी डोज ले चुके हैं। इसके अलावा 45 से 60 साल के बीच के 4,92,77,949 लोग पहली और 26,78,151 लाभार्थी दूसरी डोज ले चुके हैं। जबकि 60 से ऊपर आयु वर्ग के 5,05,37,922 पहली और 86,98,107 लोग दूसरी डोज ले चुके हैं।टीकाकरण के 101 वें दिन सोमवार को रात 8 बजे तक कुल 31,74,688 वैक्सीन की खुराक दी गई।

Exit mobile version