Site icon CMGTIMES

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से छह मरीजों की मौत

Corona

Corona

नयी दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से छह मरीजों की मौत हुई है और इस दौरान संक्रमण के 674 सक्रिय मामले बढ़े हैं।इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 9,497 लोगों को टीका लगाया गया है। अब तक देश में 2,20,65,44,324 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 674 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 8,601 हो गयी है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,47,02,257 हो गयी है। वहीं मृतकों की संख्या छह बढ़कर 5,30824 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 910 बढ़कर 4,41,62,832 पर पहुंच गया है।देश में पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 146 की वृद्धि हुई है।

इसके अलावा, गुजरात में 112, केरल में 96, दिल्ली में 78, हिमाचल प्रदेश में 69, हरियाणा में 46, गोवा में 36, तमिलनाडु में 32, उत्तर प्रदेश में 30, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में नौ-नौ, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में छह-छह, कर्नाटक में चार, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और सिक्किम में क्रमशः दो-दो, केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख में एक सक्रिय मामले बढ़े हैं तथा महाराष्ट्र में तीन जबकि राजस्थान, उत्तराखंड और कर्नाटक में क्रमशः एक-एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है।(वार्ता)

Exit mobile version