CrimeNationalSports

आईपीएल क्रिकेट में सट्टा खेलते हुए पश्चिम बंगाल के 12 अभियुक्त गिरफ्तार

3,64,690 रुपये नगद, 4 अदद चार पहिया वाहन, 22 मोबाइल फोन, 4 लैपटाप, 1 अदद टैबलेट, डोंगल व 7 अदद डायरी बरामद

वाराणसी। क्राइम ब्रान्च व सिगरा पुलिस की संयुक्त छापेमारी में आईपीएल क्रिकेट में सट्टा लगाने का भंडाफोड़ किया गया। इस दौरान12सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर कई वाहन रूपये कम्प्यूटर आदि बरामद हुए। बताया गया कि महमूर गंज स्थित पेट्रोल पम्प के पास डिडवानिया अपार्टमेंट के छठवें तल पर फ्लैट नं0 604 में किंग्स इलेवन पंजाब व हैदराबाद के मध्य होने वाले आईपीएल मैच में सट्टा खेलते हुए 12 व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 3,64,690/- (तीन लाख चौसठ हजार छः सौ नब्बे रुपया) नगद, 04 अदद चार पहिया वाहन, 22 अदद मोबाइल फोन, 04 अदद लैपटाप, 01 अदद टैबलेट, 01 अदद डोंगल व 07 अदद डायरी बरामद किया गया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वाराणसी में हम लोग आईपीएल में सट्टा खेलने व खिलवाने का काम करते है। हम लोग इसी फ्लैट में बैठकर मोबाइल से बात कर सट्टा का रेट तय कर वाराणसी के सभी सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों को मोबाइल से जोड़कर रेट तय करके आईपीएल मैंच में प्रतिदिन सट्टा खेलने व खेलवाने का काम करते है। सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों से पैसा एकत्रित करने व जीतने पर उनका पैसा पहुचाने का काम भी हम लोग ही करते है। रेट मैच के शुरुआत मे तय हो जाता है। उसके अनुसार हार-जीत के मुताबिक पैसा वसूलते है। किंग्स इलेवन पंजाब व हैदराबाद के मध्य होने वाले आईपीएल मैच में रुपयों का सट्टा लगा रहे थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया । मौके से गिरफ्तार आशीष तिवारी निवासी ग्राम सतनपुर थाना जंसा वाराणसी (हाल पता- 11 नं0 जोश माया देवी लेन थाना हावड़ा जनपद हावडा) ,अमित असमपुरिया दक्षिण थारी रोड थाना लेक टाऊन कोलकता (पश्चिम बंगाल) रोड थाना नारकल जिला ढांगा कोलकता ( पश्चिम बंगाल ) । बलदेव सोनी, लेक टाऊन  कोलकता ,गौतम चौधरी हावड़ा पश्चिम बंगाल ,नवल मेहरा थाना गिरीश पाल ,अश्वनी सतनपुर थाना जंसा व चन्दन यादव बोन बिहारी बोस रोड थाना हाबड़ा ,सन्दीप कुमार चौहान बिहारीलाल चक्रवर्ती लेन हावड़ा, सौरभ सिंह सलकिया थाना गोला वाड़ी जिला हावड़ा,मनीष तिवारी ,जोश माया देवी लेन थाना हावड़ा , रामेश्वर चौधरी मालिया लेन हावड़ा बताये गये।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में-

प्र0नि0 थाना सिगरा आशुतोष कुमार ओझा, उ0नि0 राम नरेश यादव-चौकी प्र0 नगर निगम, उ0नि0 विजय प्रकाश यादव-चौकी प्र0 लल्लापुरा, उ0नि0 अमित कुमार यादव, हे0का0 संजय सिंह यादव, हे0का0 राजेन्द्र बहादुर सिंह, का0 विपिन बिहारी ओझा, का0 मनोज कुमार यादव, का0 रमेश चन्द्र पाण्डेय, का0 ज्ञानेन्द्र कुमार यादव, का0 राकेश कुमार ,का0 जितेन्द्र व का0 अजीत कुमार थाना सिगरा वक्राइम ब्रांच-के उ0नि0 अश्वनी कुमार पाण्डेय प्रभारी क्राइम ब्रान्च, हे0का0 पुण्यदेव सिह, हे0का0 सुरेन्द्र मौर्य, का0 रामबाबू, का0 जितेन्द्र सिंह, का0 विनय सिंह, का0 अनूप कुशवाहा, का0 शिवबाबू ,का0 मृत्युजंय सिंह, का0 अमित शुक्ला, का0 आलोक मौर्या ,का0 बालमुकुन्द मौर्या, का0 सूरज सिंह, का0 नीरज मौर्या शामिल रहे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: