Crime

किट्टू की डायरी में शहर के 11लोगों का नाम मिला , जिनसे 49 लाख नगदी ,इनोवा कार था वसूलना

वाराणसी। मुन्ना बजरंगी बनने की चाहत रखने वाला किट्टू लगभग तीन दर्जन मुकदमा दर्ज होने के बावजूद अंतिम दम तक ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देता रहा। हाल ही में उसने चौक के एक स्वर्ण व्यापारी को पिस्टल सटाकर सरेआम धमकी दी तो उसका सीसीटीवी फुटेज भी खूब वायरल हुआ। आजकल वह रंगदारी के बलबूते बड़ा आर्थिक साम्राज्य बनाने की कोशिश में था। पुलिस मुठभेड़ में मारे गए एक लाख के इनामी बदमाश रोशन गुप्ता उर्फ किट्टू उर्फ बाबू को इन दिनों शहर के 11 व्यापारियों और डॉक्टरों से 49 लाख व एक इनोवा की वसूली करनी थी। यह खुलासा मुठभेड़ में मारे जाने के बाद उसकी डायरी के चन्द पन्ने से हुआ है। पुलिस अब इन सभी व्यापारियों और चिकित्सकों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करेगी।

किट्टू के पास से मुठभेड़ के बाद एक बैग बरामद हुआ। बैग से बरामद नकदी और डायरी के एक पन्ने पर छह सराफा कारोबारियों, एक साड़ी व्यापारी, एक चिकित्सक, दो व्यापारी नेता और एक वाहन शोरूम के मालिक के नाम लिखे थे। किट्टू ने सभी के नाम के सामने बाकायदा रंगदारी की रकम भी लिख रखी थी। टूटी फूटी हिंदी में लिखी गई लिस्ट को पुलिस ने बरामद कर के सभी व्यापारियों से सम्पर्क साधना शुरू किया। बरामद पन्ने और अन्य कागजात की जांच चल रही है। बता दें कि लगभग 10 वर्ष पूर्व उसने लक्सा में हत्याकांड को अंजाम दिया तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।हत्या करना व रंगदारी वसूलना उसका मुख्य पेशा हो गया,तो अपने गिरोह में नए लड़को को वह भर्ती कर उनसे भी अपराध करवाता रहा। उसके मारे जाने के बाद अब यह गिरोह मृत प्राय माना जा रहा फिर भी पुलिस के अधिकारी इससे जुड़े लोगों पर नजर बनाए हुए हैं।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: