नई दिल्ली । देश कोरोना संक्रमण के साथ ऑक्सीजन की किल्लत से भी जूझ रहा है। प्रदेशों में ऑक्सीजन की समस्या को दूर करने केंद्र सरकार यथासंभव प्रयास कर रही है। इस कड़ी में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों को ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है।
ज्ञातव्य है कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ऑक्सीजन की भारी कमी के चलते लोगों की जान आफत में है। इसी कमी को दूर करने इन राज्यों में ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए ऑक्सीजन की सप्लाई की गई है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने रविवार को बताया कि हम ऑक्सीजन एक्सप्रेस की आवश्यकता को लेकर दिल्ली, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की राज्य सरकारों के संपर्क में हैं।
उन्होंने बताया कि प्रभावित राज्यों में 10 ऑक्सीजन टैंकर पहुंच चुके हैं, जबकि नौ अभी रास्ते में हैं। दिल्ली के बारे में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि हमारी चर्चा चल रही है। हम जिंदल के रायगढ़ प्लांट से चार टैंकर रवाना करने ही वाले हैं। वहां टैंकर लोड हो रहे हैं। रेलवे वहां वैगन भेज चुका है और वो तैयार हैं। जैसे ही टैंकर भर दिए जाएंगे वैगन रवाना हो जाएगी।
एक ऑक्सीजन विशेष ट्रेन में चार टैंकर
शर्मा ने बताया कि एक ऑक्सीजन विशेष ट्रेन में चार टैंकर होते हैं। इनमें प्रत्येक टैंकर में 70 टन तरल गैस होती है। ये आज जिंदल स्टील के रायगढ़ प्लांट से आज रात दिल्ली कैंट के लिए रवाना होंगे।