Site icon CMGTIMES

हरसू बरम दर्शन करने जा रहे एक ही परिवार के 10 लोग दुर्घटना में हुए घायल

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रखौना गांव के पास हाइवे पर खड़े ट्रक में बोलेरो भिड़ गई। हादसे में तीन मासूम समेत 10 लोग घायल हो गए। सभी एक ही परिवार से बताये गये हैं। वे सभी बोलेरो से बिहार के हरसू बरम बाबा स्थल दर्शन के लिए जा रहे थे।
बताया गया कि भदोही के औराई निवासी सीताराम पाल पूरे परिवार के साथ दर्शन करने निकले थे। रखौना गांव के पास एनएच पर पहले से खराब खड़े ट्रक में अचानक बोलेरो भिड़ गई। घटना के बाद लोगों की चीख पुकार शुरू हो गई। आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। बोलेरो में सवार सीताराम पाल, वकील, नरेंद्र, सुशीला, केवला, मीरा, संतराज व तीन मासूम आंशी, अनन्या व प्रिया गंभीर रूप से घायल हो गए।सभी को बीएचयू अस्पताल भेज दिया गया।

Exit mobile version