UP Live

पंचायत में राजनीतिक भागीदारी को मद्धेशिया समाज रहेगा सक्रिय

– 27 जनपदों में सक्रिय होगी राजनैतिक जागरूकता सभा
– जनसंपर्क को बलिया पहुंचे अभामवैस के प्रदेश अध्यक्ष बिल्थरारोड (बलिया): अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत गुप्ता ने कहा कि देश के लोकतंत्रिक व्यवस्था में सबसे नीचले सदन ग्रामपंचायत में राजनीतिक पकड़ व भागीदारी मजबूत करने को मद्धेशिया समाज इस बार मजबूती से सक्रिय रहेगा और इसके लिए प्रदेश के करीब 27 जनपदों में राजनीतिक सहभागिता की रणनीति बन गई है। मंगलवार को वाराणसी से बलिया पहुंचे श्री गुप्त ने मद्धेशिया समाज के लोगों से बिल्थरारोड में संपर्क करने के बाद नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता के आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश में होने वाले आगामी ग्राम पंचायत चुनाव में मद्धेशिया समाज के प्रत्याशी लगभग हर ग्रामपंचायत में होंगे और उन्हें अभामवैस पूरा सपोर्ट करेगी। साथ ही श्री गुप्त ने कहा कि मद्धेशिया समाज के कुलगुरू बाबा गणिनाथ जी महाराज का जन्मोत्सव अब पूरे देश एक ही दिन 31 अगस्त को मनाया जायेगा। इसके लिए भी देश भर में जनजागरूकता फैलाई जा रही है ताकि बाबा के जन्मोत्सव का कार्यक्रम पूरे देश में एक ही दिन हो सके। बताया कि वाराणसी, बलिया, मऊ, गाजीपुर समेत पूर्वांचल के अधिकांश जिलों में इस बार 31 अगस्त को ही बाबा का पूजनोत्सव होगा। इसके लिए हर जनपद में संपर्क किया जा रहा है। अभामवैस के प्रदेश संरक्षक व बिल्थरारोड नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने कहा कि मद्धेशिया समाज के सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक व आर्थिक विकास के लिए वे हरसंभव कदम उठाने को तैयार है। इस दौरान प्रदेश महामंत्री गिरिजेश गुप्ता, बलिया जिलाध्यक्ष विजय मद्धेशिया, आेमप्रकाश गुप्ता, सभासद शिवमंगल गुप्ता विक्की मद्धेशिया, सत्यम मद्धेशिया, चंदन मद्धेशिया, मनीष, संजय गुप्ता, अमित आदि मौजूद रहे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: