Crime

बल्ली में उतरे करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत

रायबरेली । विद्युत विभाग की लापरवाही ने शनिवार को पिता-पुत्र की जान ले ली। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बरसात के कारण टेढ़ी हुई लकड़ी की बल्ली को सीधा किया जा रहा था। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव जहांगीराबाद में अयोध्या प्रसाद के घर में सामने विद्युत पोल लगा हुआ था। यह विद्युत पोल करीब डेढ़ साल पहले गिर गया था। उसके बाद वह लकड़ी की बल्ली के सहारे बिजली का केबिल अपने घर तक ले गए थे।

शुक्रवार की शाम से रात भर हुई तेज बरसात के कारण विद्युत केबिल में लगी लकड़ी की बल्ली टेढ़ी हो गई थी। शनिवार की सुबह अयोध्या प्रसाद का लड़का राम खेलावन (20) लकड़ी की बल्ली को सीधी कर रहा था। बताया जा रहा है कि बल्ली में लगी केबिल कटी थी, जिसके कारण बरसात में नम बल्ली में बिजली का करंट प्रवाहित हो गया और उसने जैसे ही बल्ली को पकड़ा वह करंट की चपेट में आ गया। पास में खड़े उसके पिता अयोध्या ने जब बेटे को करंट से झुलसता हुआ देखा तो उन्होंने उसे बचाने के लिए खुद भी बल्ली को पकड़ लिया, जिससे पिता पुत्र दोनो गंभीर रूप से झुलस गए।

दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।वहीं, इस घटना के बाद परिवार के लोग बिजली विभाग को दोषी मान रहे है। उन्होंने कहा कि यहां पर नए खंभे को लगवाने के लिए कई बार अधिकारियों से कहा गया, लेकिन किसी ने भी इसकी सूध नहीं ली, जिससे आज इतनी बड़ी घटना हो गई।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: