State

वारदात के बाद बदल दिया करते थे कपड़े और वाहन

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली के भारत नगर पुलिस ने ‘ऑपरेशन सजग’ के तहत दो कुख्यात वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। गैंग इतना शातिर था कि पुलिस से बचने के लिये वह वारदात के तुरंत बाद पहने हुए कपड़े और वाहन को कुछ दूरी पर ही बदल दिया करते थे। आरोपित वारदात के लिये जब घर से निकलते थे। तीन से चार टी शर्ट पहनते थे। वारदात के बाद टी शर्ट को उतारकर रख लिया करते थे। आरोपियों की पहचान शोएब उर्फ वाहिद और विकास गंगवार उर्फ अमित के रूप में हुई है। आरोपितों के कब्जे से चोरी के पांच दोपहिया वाहन और चाकू जब्त किया है।

पुलिस आरोपितों का नेटवर्क पता करने की कोशिश कर रही है। जिससे पता लगाया जा सके कि आरोपित कहां और किसको चोरी के वाहन बेचा करते थे। दोनों आरोपित इलाके में रेकी करने के बाद दोपहिया वाहन का लॉक कुछ ही सैकेंड में तोड़कर वाहन समेत फरार हो जाते थे। जिनको अपने अलग-अलग ठिकानों पर छिपाकर रख दिया करते थे।

डीसीपी ऊषा रंगनानी ने सोमवार को बताया कि ‘ऑपरेशन सजग’ के तहत नागरिकों को सुरक्षा देना और बदमाशों में पुलिस का भय पैदा करना है। जिसमें जिला पुलिस काफी हद तक कामयाब भी हुई है। थानास्तर पर पुलिस टीम इलाके में घूमकर संदिग्धों पर नजर बनाए हुए रहती है। भारत नगर एसएचओ मोहर सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम इलाके में ‘सरप्राईज चैकिंग’ और सादे कपड़ों में भी प्राईवेट वाहनों से गश्त कर रही है। बीते शनिवार रात दस बजे जब एएसआई रविंदर, कांस्टेबल स्नेह और मनमोहन इलाके में गश्त कर रहे थे।

करीब साढ़े दस बजे जब वे अंडरपास रोड संगम पार्क से गुजर रहे थे, तो उन्होंने दो लड़कों को नीले रंग की स्कूटी पर संदिग्ध हालत में देखा था। जब चालक ने पुलिसवालों को देखा, स्कूटी की रफ्तार बढ़ाकर वापिस भागने लगे। शक होने पर उनको पीछा किया। काफी दूरी तक खतरनाक तरीके से स्कूटी चलाने के बावजूद पुलिस टीम ने दोनों को मौके पर दबोच लिया। आरोपितों के कब्जे से अशोक विहार इलाके से चोरी स्कूटी और तलाशी लेने पर चाकू जब्त किया। आरोपितों से पूछताछ करने पर उनकी निशानदेही पर चार और दोपहिया वाहन जब्त किये। आरोपितों के पकड़े जाने के बाद आधा दर्जन वारदातों का खुलासा हुआ है। (हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: