Health

कोरोना संक्रमण से 28 लोगों की मौत

नयी दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3,558 सक्रिय मामले घटे हैं जबकि इससे संक्रमित 28 लोग अपनी जान गंवा बैठे।इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 4,775 लोगों को टीका लगाया गया है। अब तक देश में 2,20,66,59,219 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, कुल सक्रिय मामले घटकर 53,852 रह गए हैं। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,49,32,344 है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,468 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 11,047 बढ़कर 4,43,47,024 पर पहुंच गया है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान ओडिशा में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 228 की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल में 103, झारखंड में 41, बिहार में 12, सिक्किम में सात, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में तीन-तीन, मेघालय और नागालैंड दो-दो कोरोना मामला बढ़ा है जबकि इसी अवधि में केरल में 1,153, दिल्ली में 429, हरियाणा में 401, महाराष्ट्र में 359, उत्तर प्रदेश में 324, राजस्थान में 285, छत्तीसगढ़ में 190, तमिलनाडु में 151, गुजरात में 130, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में 110 सहित अन्य राज्यों में आन्ध्र प्रदेश, चंडीगढ़, गोवा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मध्यप्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, पुड्डुचेरी, पंजाब, तेलंगाना और उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है।

कोविड संक्रमित मामले 53 हजार से ज्यादा

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमण के सात हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 53 हजार से अधिक हो गई है।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 7533 नये लोग कोविड संक्रमित हुए हैं।इसके साथ ही कोविड संक्रमितों की संख्या 53852 हो गयी है और संक्रमण दर 3.62 प्रतिशत दर्ज की गई है।(वार्ता)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: