National

भारत और स्वीडन को मिलकर काम करना चाहिए : पियूष गोयल

नई दिल्ली : केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत और स्वीडन को एक टिकाऊ और मजबूत भागीदारी के लिए मिलकर कोशिश करनी चाहिए। रेल मंत्री ने भारत-स्वीडन रणनीतिक व्यावसायिक भागीदारी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मंच को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2020 एक चुनौतीपूर्ण साल है, किन्तु इस संकट को अवसर में परिवर्तित करना होगा।

उन्होंने कहा कि, “हम चाहते हैं कि स्वीडन भारतीय इकॉनमी का विस्तार करने, उसे समृद्धि के उच्च स्तर पर पहुंचाने और 21वीं सदी के आधुनिक विश्व की अन्तर्राष्ट्रीय वचनबद्धता के लिए भारत को तैयार करने की कोशिशों में हमारा भागीदार बने। मुझे भरोसा है कि CEO फोरम और भारत-स्वीडन रणनीतिक व्यावसायिक भागीदारी इस मित्रता को प्रत्येक स्तर पर बढ़ाने और स्वीडन को भारत की प्रगतिशील अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण अंग बनाने में सहायता करेगी।“

रेल मंत्री ने आगे कहा कि भारत अपनी 1.35 अरब आबादी के साथ दुनिया का सबसे बड़ा व्यावसायिक अवसर प्रदान करने वाला देश है। उन्होंने कहा कि,“हमारे यहां बहुत विशाल और बढ़ता हुआ मध्यम वर्ग है जो बेहतर जीवन स्तर हासिल करने की आकांक्षा रखता है। मुझे भरोसा है कि स्वीडिश कंपनियां भारत में काम करना और बेहतर अवसरों की खोज करना पसंद करेंगी। हमें पूरा विश्वास है कि प्रौद्योगिकी के प्रति हमारा फोकस हमें भारत की प्राथमिकताओं की दिशा बदलने में सहायता करेगा और इसमें स्वीडन एक अहम भूमिका अदा कर सकेगा, क्योंकि वह नवाचार और उन्नति की राह में हमारा प्राकृतिक भागीदार है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: