UP Live

” सफाई से रहिए, बीमारी भगाइए”

तमकूही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित हुआ हैंडवॉशिंग कार्यक्रम

कुशीनगर । ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तमकूही पर गुरूवार को हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हाथ धोने के तरीके तथा उसके फायदे के बारे में विस्तार से बताया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र( सीएचसी) के अधीक्षक डॉ. अभिषेक वर्मा ने कहा कि साफ सफाई तथा हाथ धुलने के तौर तरीके को आदत में लाना होगा, जब यह आदत में आ जाएगा तो आसान हो जाएगा। साफ सफाई से कई बीमारियों से बचा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि हमारे हाथों में न जाने कितनी अनदेखी गंदगी छिपी होती हैं, जो किसी भी वस्तु को छूने, उसका उपयोग करने और कई तरह के रोज़मर्रा के कामों के कारण होती हैं । यह गंदगी, बगैर हाथ धोए कुछ भी खाने- पीने से आपके शरीर में पहुँच जाती हैं और कई तरह की बीमारियों को जन्म देती हैं। जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी विनय कुमार नायक ने हथेली को हथेली से रगड़ने के बाद, हाथों को पीछे से रगड़ने, अंगुलियों को बीच में रगड़ने, अंगुलियों को पीछे से रगड़ने, अंगूठे के आधार को रगड़ने के साथ साथ नाखूनों को हथेली पर खुरचने का तरीका अपना हाथ धोने का तरीका बताया।

उन्होंने यह भी कहा कि पूरा देश कोरोना जैसी गंभीर बीमारी का सामना कर रहा है। ऐसे में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना तथा साफ सफाई पर देने की महत्ता और बढ़ जाती है।  साफ-सफाई एवं हाथ धुलाई अपना कर हम कोरोना सहित अन्य कई बीमारियों से बच सकते हैं।

ब्लॉक कम्यूनिटी प्रोसेस मैनेजर वाहिद ने कहा कि हाथ की स्वच्छता हमारे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का ही एक हिस्सा है क्योंकि सिर्फ साबुन से अच्छी तरह हाथ धुल लेने से ही कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है, रोगाणु कई माध्यमों के जरिये से हमारे शरीर में फैलते हैं। उनमें से एक हमारे हाथ भी बीमारी का एक बड़ा जरिया हैं जिसकी वजह से सबसे ज्यादा बच्चों में संक्रमण व गंभीर बीमारियों जैसे डायरिया, वायरल संक्रमण आदि का खतरा बना रहता है।

हम लोग दिनभर में कई प्रकार की चीज़ों को छूते हैं। साथ ही भोजन भी हाथ से ही करते हैं। इन्हीं हाथों से हम अपने मुंह को भी छूते हैं। इसलिये एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी यह संक्रमण फैलने का सबसे आसान तरीका बन जाता है । संक्रमण से बचाव का सही तरीका ठीक तरह से हाथ धोना है | कार्यक्रम में एएनएम राधिका सिंह,रूप कांति सिंह, सरिता वर्मा, नीलम सिंह,आशा संगिनी सरोज तिवारी, पूनम भारती, अमिता श्रीवास्तव, मीना बेबी, पूनम राय, ममता त्रिपाठी, पुष्पा सिंह आदि मौजूद रहीं।
——-
हाथ धोना कब-कब है जरूरी:

शौच के बाद , खाना बनाने व खाने से पहले , मुंह, नाक व आँखों को छूने के बाद, खाँसने व छींकने के बाद, घर की साफ-सफाई करने के बाद , किसी बीमार व्यक्ति से मिलकर आने के बाद व पालतू जानवरों से खेलने के बाद ।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: