Breaking News

बलियाःभागलपुर-तुर्तीपार पुल पर भारी वाहनों का प्रवेश हुआ बंद

मरम्मत के कार्य में लगा सेतु निगम, 12 फरवरी से एक सप्ताह के लिए बंद रहेगा पूर्ण आवागमन

बलियाः जनपद बलिया और देवरिया जनपद को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए सरयू नदी पर बना भागलपुर-तुर्तीपार पुल एकबार फिर पूरी तरह से जर्जर हो गया है। उ.प्र. राज्य सेतु निगम लिमिटेड ने इसके मरम्मत का कार्य संभाला है। बुधवार से पुल पर मरम्मत का कार्य शुरु होगा। जिसके कारण आठ फीट ऊंचाई वाले सभी बड़े वाहनों को 12 जनवरी से 11 फरवरी तक एक माह के लिए इस पुल पर आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। इनका रुट डायवर्जन दोहरीघाट-बड़हलगंज से किया गया है। सेतु निगम के अनुसार 12 फरवरी से एक सप्ताह के लिए इस पुल पर हर तरह के वाहनों का आवागमन भी रोका जायेगा ताकि पुल का मरम्मत ठीक से किया जा सके।

उभांव, मईल और बरहज पुलिस से सेतु निगम ने वाहन के प्रतिबंध हेतु मांगा सहयोग

सेतु निगम के प्ररियोजना प्रबंधक एसपी सिंह ने इस संदर्भ में लिखित पत्र देवरिया और बलिया जनपद के अधिकारियों को भेज दिया है और पुल के दोनों छोर पर स्थित उभांव, मइल और बरहज थाना से भी भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध में सहयोग की मांग की है। महज बीस वर्ष पुराने पुल को अब तक कई बार मरम्मत किया जा चुका है। बावजूद पुल के दो स्पर एक फीट नीचे नदी की तरफ दब गए है। पुल के इन हिस्सों को लोहे के क्लीप के सहारे दूसरे हिस्सों से जोड़ा गया है। जिससे इसकी मजबूती बनी रहे किंतु इस पुल के दो स्पर और पाया के नदी की तरफ एक फीट तक दब जाने से यहां से गुजरना काफी डरावना हो गया है। पुल के 12वें पाया के पास स्पर से नदी का पानी साफ दिख रहा है। जिसके कारण लोग भय से सहम जा रहे है। पुल क्षतिग्रस्त होने के बावजूद ओवरलोडेड भारी वाहनों का आवागमन भी निरंतर जारी रहा है। आपको बता दें कि 1185 मीटर लंबे इस भागलपुर पुल का निर्माण दिसंबर 2001 में पूरा हुआ था और महज बीस वर्ष में ही इसका करीब आधा दर्जन बार मरम्मत किया जा चुका है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: